मात्रकों की प्रणालियाँ (System of Units) भौतिक विज्ञान (Physics)–मापनों का वर्णन करने के लिए मात्रकों की कई प्रणालियाँ इस्तेमाल की गई हैं . CGS प्रणाली (सेंटीमीटर के लिए C, ग्राम के लिए G, से सेकंड के लिए S)
तीन मूल मात्रकों-लंबाई, द्रव्यमान और समय मापन के लिए क्रमशः सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड पर आधरित है.
लंबाई | सेंटीमीटर |
द्रव्यमान | ग्राम |
समय | सेकंड |
- FPS प्रणाली या ब्रिटिश प्रणाली में लंबाई, द्रव्यमान तथा समय के मापन के लिए क्रमशः फुट, पांउड तथा रोकड का इस्तेमाल किया जाता है.
- ‘MKS’ प्रणाली लंबाई के लिए मीटर, द्रव्यमान के लिए किलोग्राम और समय के लिए सेकंड पर आधारित है.
- 1954 में आयोजित माप-तौल महासम्मेलन ने मीट्रिक प्रणाली को अंतर्राष्ट्रीय रूप से उपयुक्त प्रणाली के रूप में अपनाया.
- 1960 से अब यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रणाली है जिसे ‘सिस्टम इंटरनेशनल ‘डी यूनिटस’ तथा संक्षेप में SI लिखा जाता है.
अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति [(System International (S.I.) Units]
- इस पद्धति में सात मूल मात्रक तथा दो पूरक मूल मात्रक प्रयुक्त किए जाते हैं .
- सात मूल मात्रक हैं-
- लम्बाई (Length),
- द्रव्यमान (Mass),
- समय (Time),
- ताप (Temperature),
- विद्युत धारा (Electric Current)
- ज्येाति तीव्रता (Luminous Intensity)
- अणुभार के बराबर पदार्थ की ग्राम में मापी गई मात्रा के लिए मोल (Mole) प्रयुक्त किये जाते हैं.
इसके अतिरिक्त दो पूरक मूल मात्रक हैं–
- रेडियन (तलीय कोण के लिए)
- स्टे रेडियन (घन कोण के लिए).
राशि (Quantity) | मात्रक (Unit) | प्रतीक (Symbol) |
लम्बाई (Length) | मीटर (Metre) | M |
द्रव्यमान (Mass) | किलो ग्राम (Kilogram) | Kg |
समय (Time) | सेकंड (Second) | S |
ताप (Temperature) | केल्विन (Kelvin) | K |
पदार्थ की मात्रा (Amount of Substance) | मोल(Mole) | mol |
विद्युत-धारा (Electric Current) | एम्पियर (Ampere) | A |
ज्योति-तीव्रता (Luminous Intensity) | कैंडेला (Candela) | Cd |
The post मात्रकों की प्रणालियाँ (System of Units) भौतिक विज्ञान (Physics) appeared first on SRweb.
from SRweb https://ift.tt/2poNzkl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment