Thursday, September 20, 2018

दस (10) की घातों का संक्षेपण (Abbreviations in Powers of 10) भौतिक विज्ञान (Physics)

दस (10) की घातों का संक्षेपण (Abbreviations in Powers of 10) भौतिक विज्ञान (Physics)-उदाहरण, के लिए हमें लंबाई के मापन पर विचार करते हैं. मीटर को लंबाई का कोई मात्रक मान सकते हैं. सभी मापनो के लिए हमेशा मीटर का इस्तेमाल करना ठीक है लेकिन कभी-कभी यह असुविधाजनक भी है.

दस (10) की घातों का संक्षेपण (Abbreviations in Powers of 10) भौतिक विज्ञान (Physics)

जैसे—

  • हम कहें कि दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी लगभग 14 00,000 मीटर है.
  • इसकी बजाए हम कह सकते हैं कि यह 1400 किलोमीटर है.
  • संक्षेप में 1000 मीटर को 1 किलोमीटर कहा जाता है .
  • किलो 1000 का संक्षेपण है.
  • इसी प्रकार एक किलो ग्राम का अर्थ है 1000 ग्राम .
  • किलो के अलावा 10 की घातों के लिए ऐसे कई पूर्व प्रत्यय हैं.

दस (10) की घातों के लिए पूर्व-प्रत्यय

दस की घात पूर्व प्रत्यय (Prefix) प्रतीक (Symbol)
\( 10^{12} \) टेरा T
\( 10^{9} \) जाइगा G
\( 10^{6} \) मेगा M
\( 10^{3} \) किलो K
\( 10^{2} \) हैक्टो h
\( 10^{1} \) डेका da
\( 10^{-1} \) डेसी dc
\( 10^{-2} \) सेंटी C
\( 10^{-3} \) मिली m
\( 10^{-6} \) माइक्रो u
\( 10^{-9} \) नैनो n
\( 10^{-12} \) पीको p
\( 10^{-15} \) फैन्टो f
\( 10^{-18} \) एटो a

 

The post दस (10) की घातों का संक्षेपण (Abbreviations in Powers of 10) भौतिक विज्ञान (Physics) appeared first on SRweb.



from SRweb https://ift.tt/2xpX6MK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment