भौतिक विज्ञान (Physics) सामान्य विज्ञान (General Science)-हम संस्कृत में चिरकाल से ही “भौतिक” शब्द का प्रयोग करते आए हैं. इसका अर्थ है प्राकृतिक . इसी से “भौतिकी” शब्द बना है. अंग्रेजी शब्द Physics का वर्णन हम इसी शब्द से करते हैं.
- शब्द Physics भी ग्रीक शब्द से बना है जिसका अर्थ है प्रकृति .
- वास्तव में भौतिकी के अंतर्गत प्रकृति तथा प्राकृतिक परिघटनाओं पर विचार किया जाता है.
- अतः भौतिक विज्ञान की परिभाषा हम निम्न प्रकार से दे सकते हैं .
“भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है.”
- आज जीवन के हर पहलू में हम भौतिकी के अनुप्रयोगों को देखते हैं .
- रेडियो, दूरदर्शन, बेतार संचार में विद्युत्-चुंबकीय तरंगों के संचरण का प्रयोग होता है .
- तुल्यकाली उपग्रह मौसम के पूर्वानुमान तथा भू-भौतिक सर्वेक्षण में हमारी सहायता करता है.
- यह पता लगाने के लिए कि हड्डी कहाँ से टूटी है, एक्स-किरण जनित्र का प्रयोग किया जाता है.
- विद्युत-बल्ब, सोडियम लैम्प और ट्यूब लाइट विद्युत ऊर्जा को प्रकाश में परिवर्तित करके प्राप्त किया जाता है.
- इसी प्रकार पृथ्वी की गहराई में उपलब्ध ऊष्मा को भू-ऊष्मीय ऊर्जा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.
- समुद्र में उपलब्ध ज्वारीय ऊर्जा को और सौर ऊर्जा को भी ऊर्जा की दूसरी किस्मों में परिवर्तित व उसका प्रयोग किया जा सकता है.
- इन सभी उदाहरणों से यह स्पष्ट है कि प्रौद्योगिकी तथा दैनिक जीवन में भौतिकी को बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है.
The post भौतिक विज्ञान (Physics) | सामान्य विज्ञान (General Science) appeared first on SRweb.
from SRweb https://ift.tt/2OELlse
via IFTTT
No comments:
Post a Comment