राजस्थान राज्य अपना खाता (apna khata) जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन देखें
राजस्थान अपना खाता (apna khata) जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड राजस्थान सरकार ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा नक्शा Rajasthan state apna khata jama bandi nakal khasra number in hindi
राजस्थान अपना खाता (apna khata)
- राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई नई परियोजना में राजस्थान के सभी लोग अपना खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन देख सकते हैं.
- इस योजना का नाम अपना खाता (apna khata) रखा गया है.
- इस योजना (apna khata) के तहत हर कोई जमीन मालिक अपनी जमीन का पूर्ण विवरण देख सकता है.
- अपना खाता (apna khata) योजना के तहत राजस्थान के सभी लोग अपनी जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते हैं.
- अपनी भूमि, जमीन या खेत की जमाबंदी की नकल खसरा नंबर, जमीन का नक्शा अब हर कोई इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं.
- अपना खाता (apna khata) योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की जनता को उनकी भूमि या जमीन के बारे में जानकारी देने के लिए यह योजना बनाई गई है.
अपना खाता (apna khata) के फायदे
- अपना खाता (apna khata) में आप अपना खसरा नंबर, खतौनी नंबर जमाबंदी नंबर पता कर सकते हैं.
- राजस्थान में अपना खाता (apnakhata) आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते हैं.
- अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो पटवारी के पास पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है.
- राजस्थान अपना खाता (apna khata) में सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यह सुविधा मिल सकती है.
अपना खाता (apna khata) ऑनलाइन देखें
- ऑनलाइन देखने के लिए कृपया यहां पर क्लिक करें.- apnakhata.raj.nic.in
- वेबसाइट पोर्टल खोलने के बाद अपना खाता पर क्लिक करें या टच करें.
- अब आपके सामने राजस्थान राज्य का मानचित्र या नक्शा खुल जाएगा.
- अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें या टच करें.
- अब आपको अपने तहसील का नाम सेलेक्ट करें.
तहसील गांव पटवार मंडल
- तहसील सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
- तब इसके बाद आपको जमाबंदी वर्ष गत या चालु में चयन करना होगा.
- अब आपको गांव पटवार मंडल-भू-अभि.निरी.वृत्त(संवत) का चयन करना होगा.
नकल (NAKAL) प्राप्त करें
- गांव पटवार मंडल चुनने के लिए आपको अपने गांव के प्रथम अक्षर पर क्लिक या टच करना होगा.
- अपना गांव का नाम दिख रहे सूची में खोजें और उस पर क्लिक या टच करें.
- इसके बाद आपको अपना खाता – खाता से, खतरा से, नाम से, विकल्प का चुनाव करना होगा.
- अब इसके बाद काश्तकार का नाम सेलेक्ट करें.
- अब आपको काश्तकार का विवरण पते सहित और चयनित खाता संख्या भी दिख रहा है तो नकल प्राप्त करें .
महत्वपूर्ण सूचना
- अगर वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत यह कारण हो सकते हैं-
इस समय राजस्थान सरकार के अपना खाता पोर्टल का एक साथ बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस कारणवश सर्वर (server) काम नहीं कर रहा है.
- अपना खाता (apna khata) वेबसाइट पर राजस्थान राज्य के कृषि भू अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी की प्रति उपलब्ध है.
- इस सूचना का हेतु सामान्य जानकारी प्राप्त करना है.
- इस नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में इस समय तो भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता.
- प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर पर कृपया आवेदन करें.
- भविष्य में डिजिटल साइन वाला सभी कार्यालयों में मान्य ऐसी नकल राजस्थान सरकार द्वारा मिलने की हम आशा करते हैं.
The post राजस्थान राज्य अपना खाता (apna khata) जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन देखें appeared first on SRweb.
from SRweb http://bit.ly/2TS9Q7w
via IFTTT
I just searching for Jamabandi and Apna Khata from Rajasthan Land Records at that time I googled and got a many site giving information about apna khata nut your blog gives us a detailed information about apna khata..
ReplyDeleteApnakhata Rajasthan Land Records You may have heard this before that the government of Rajasthan recently put through up an initiative of Apna Khata. This initiative almost helps thousands of people to get their land records papers online.
ReplyDeleteआज हम जानेंगे अपना खाता Rajisthan खसरा, जमाबंदी, नक्शा, खतौनी, कैसे देखें पूरी जानकारी (How To see apna khata khasra, jamabandi, naksha, khatauni In Hindi) के बारे में क्यों की यदि आपको apna khata की जानकारी नहीं है, तो हम आपको सभी बातें बताने जा रहे हैं। यह तो पता ही होगा कि आजकल Digital जमाना आ चुका है| तो अपना खाता भी इसी के अंदर आती है तो चलिए शुरू करते हैं।
ReplyDelete