Sunday, January 6, 2019

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916 (Lord Hardinge II ) आधुनिक भारत

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916 (Lord Hardinge II, 1910-1916) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916 (Lord Hardinge II, 1910-1916) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916 (Lord Hardinge)

  • लॉर्ड हार्डिंग को भारत आने से पूर्व प्रशासनिक कार्य का विशेष अनुभव नहीं था, परन्तु कूटनीति के क्षेत्र में उसका अनुभव बहुत पर्याप्त था.
  • वह भारतीय आकांक्षाओं के प्रति अत्यंत सहानुभूतिशीत था.
  • अपने कार्यों के कारण उसे भारतीयों को विश्वास प्राप्त था.
  • इसके समय के महत्वपूर्ण कार्य थे ब्रिटेन के राजा जार्ज पंचम का भारत आगमन तथा 12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में एक भव्य दरबार का आयोजन, जिसे ‘दिल्ली-दरबार‘ के नाम से जाना जाता है.
  • इसी समय बंगाल विभाजन को रद्द करने तथा भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा भी की गई.
  • 23 दिसम्बर, 1912 को दिल्ली में प्रवेश करते समय लॉर्ड हार्डिग पर बम फेका गया जिसमें वे घायल हो गए, परन्तु इसके बाद भी भारतीयों के प्रति इनका व्यवहार पूर्ववत् बना रहा.
  • प्रथम महायुद्ध सितम्बर, 1914 में शुरू हुआ था जिसमें भारतीयों ने बिना किसी शर्त के इंग्लैंड को सहायता प्रदान की.
  • कुल मिलाकर लॉर्ड हार्डिंग का शासन काल काफी लोकप्रिय रहा.

 

लार्ड हार्डिंग, 1844-1848 (Lord Hardinge, 1844-1848) आधुनिक भारत

The post लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 1910-1916 (Lord Hardinge II ) आधुनिक भारत appeared first on SRweb.



from SRweb http://bit.ly/2AxVlyl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment