लॉर्ड मिण्टो द्वितीय, 1905-1910 (Lord Minto II 1905-1910) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)
लॉर्ड मिण्टो द्वितीय
- लॉर्ड मिण्टो का जीवन कई विभिन्नताओं का मिश्रण था.
- उसने अफगान युद्ध में भाग लिया तथा कनाडा के गवर्नर-जनरल के रूप में 1898 से 1904 तक कार्य किया.
- मिण्टो को बंगाल विभाजन के कारण उत्पन्न अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
- उसके शासनकाल में अंग्रेजी माल का बहिष्कार, हत्याएं, डकैतियां आदि अनेक घटनाएं घटित हुई जिन सबका उद्देश्य देश में ब्रिटिश साम्राज्यवादियों को डराना था.
- सरकार ने आंदोलन को रोकने के लिए 1908 तथा 1910 के अधिनियम पास कर बहुत से कड़े कानुन बनाये.
- लॉर्ड मिण्टो के समय की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार थी –
- 1907 में आंग्ल-रूसी प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ था. जिसके द्वारा इंग्लैण्ड तथा रूस के मध्य सभी मतभेद सुलझ गये.
- एक प्रमुख घटना 1909 में इण्डियन कौंसिल अधिनियम स्वीकृत हुआ. इसमें विधान सभाओं के गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनके अधिकार भी बढ़ाए गये.
The post लॉर्ड मिण्टो द्वितीय, 1905-1910 (Lord Minto II 1905-1910) आधुनिक भारत appeared first on SRweb.
from SRweb http://bit.ly/2GVJUGg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment