Friday, December 21, 2018

लार्ड हार्डिंग, 1844-1848 (Lord Hardinge, 1844-1848) आधुनिक भारत

लार्ड हार्डिंग, 1844-1848 (Lord Hardinge, 1844-1848)आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लार्ड हार्डिंग, 1844-1848 (Lord Hardinge, 1844-1848)आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लार्ड हार्डिंग, 1844-1848 (Lord Hardinge)

  • भारत में गवर्नर जनरल के रूप में आने से पूर्व लार्ड हार्डिंग 20 वर्ष तक पार्लियामेंट में रहा था.
  • उसने युद्ध सचिव के रूप में कार्य किया था.
  • वह पेनिनसुलर युद्ध का नायक था तथा उसने वाटरलू की लड़ाई में भी भागेदारी की थी.
  • उसके शासन-काल की प्रमुख घटना दिसम्बर 1845 में शुरू हुआ सिक्ख युद्ध था, जो कि लाहौर को सन्धि द्वारा 1846 में समाप्त हुआ था.
  • इस सन्धि से अंग्रेजों को दोआब तथा क्षतिपूर्ति के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये मिले.
  • हार्डिंग ने अपने शासन काल में अनेक सुधार किए जिनमें प्रमुख थेनमक-कर कम कर दिया गया, बहुत से चुंगी कर हटा दिये गए, फौजी व्यय कम कर दिया गया, सती प्रथा को समाप्त करने की बात कही गई तथा प्राचीन भारतीय स्मारकों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबन्ध किए गए.

The post लार्ड हार्डिंग, 1844-1848 (Lord Hardinge, 1844-1848) आधुनिक भारत appeared first on SRweb.



from SRweb http://bit.ly/2Rf816Q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment