Tuesday, August 14, 2018

कैकुबाद व शम्सुद्दीन (1287-90 ई.) Kaikubad and Shamsuddin in Hindi

कैकुबाद व शम्सुद्दीन (1287-90 ई.)kaikubad and shamsuddin in Hindiबलबन ने अपने पौत्र खुसरो को अपना उत्तराधिकारी बनाया था, किन्तु दिल्ली के कोतवाल फखरुद्दीन ने कूटनीति से खुसरो को मुल्तान की सूबेदारी देकर बुगरा खाँ के 17 वर्षीय पुत्र केकुबाद (kaikubad) को सुल्तान बनाया. 

 

कैकुबाद व शम्सुद्दीन (1287-90 ई.)kaikubad and shamsuddin in Hindi

 

उसने मुइजुद्दीन कैकुबाद की उपाधि धारण की. वह विलासी शासक सिद्ध हुआ और शासन प्रबन्ध की ओर वह पूर्णतया उदासीन हो गया. फखरुद्दीन के दामाद निजामुद्दीन ने अवसर का लाभ उठा कर सारी शक्ति अपने हाथों में समेट ली.

कैकुबाद ने उससे छुटकारा पाने के लिए उसे जहर देकर मरवा दिया. सुल्तान ने तुर्क सरदार जलालुद्दीन फिरोज खिलजी को अपना सेनापति बनाया जिसका तुर्क सरदारों पर बुरा प्रभाव पड़ा.

तुर्क सरदार विद्रोह की सोच ही रहे थे कि सुल्तान को लकवा मार गया व सरदारों ने उसके तीन वर्षीय पुत्र शम्सुद्दीन को सुल्तान घोषित कर दिया.

कालान्तर में जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने उचित अवसर पाकर शम्सुद्दीन (shamsuddin ) का वध कर दिया तथा दिल्ली के तख्त पर स्वयं अधिकार करके ‘खिलजी वंश‘ की स्थापना की.

The post कैकुबाद व शम्सुद्दीन (1287-90 ई.) Kaikubad and Shamsuddin in Hindi appeared first on SRweb.



from SRweb https://ift.tt/2OD4biZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment