Sunday, January 6, 2019

लॉर्ड मिण्टो द्वितीय, 1905-1910 (Lord Minto II 1905-1910) आधुनिक भारत

लॉर्ड मिण्टो द्वितीय, 1905-1910 (Lord Minto II 1905-1910) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लॉर्ड मिण्टो द्वितीय, 1905-1910 (Lord Minto II 1905-1910) आधुनिक भारत (MODERN INDIA)

लॉर्ड मिण्टो द्वितीय

  • लॉर्ड मिण्टो का जीवन कई विभिन्नताओं का मिश्रण था.
  • उसने अफगान युद्ध में भाग लिया तथा कनाडा के गवर्नर-जनरल के रूप में 1898 से 1904 तक कार्य किया.
  • मिण्टो को बंगाल विभाजन के कारण उत्पन्न अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
  • उसके शासनकाल में अंग्रेजी माल का बहिष्कार, हत्याएं, डकैतियां आदि अनेक घटनाएं घटित हुई जिन सबका उद्देश्य देश में ब्रिटिश साम्राज्यवादियों को डराना था.
  • सरकार ने आंदोलन को रोकने के लिए 1908 तथा 1910 के अधिनियम पास कर बहुत से कड़े कानुन बनाये.
  • लॉर्ड मिण्टो के समय की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार थी –
  1. 1907 में आंग्ल-रूसी प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ था. जिसके द्वारा इंग्लैण्ड तथा रूस के मध्य सभी मतभेद सुलझ गये.
  2. एक प्रमुख घटना 1909 में इण्डियन कौंसिल अधिनियम स्वीकृत हुआ. इसमें विधान सभाओं के गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनके अधिकार भी बढ़ाए गये.

The post लॉर्ड मिण्टो द्वितीय, 1905-1910 (Lord Minto II 1905-1910) आधुनिक भारत appeared first on SRweb.



from SRweb http://bit.ly/2GVJUGg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment