Sunday, September 16, 2018

भूगर्भ – पृथ्वी का आंतरिक भाग (Interior of the Earth)|भूआकृति विज्ञान (Geomorphology)

भूआकृति विज्ञान (Geomorphology) भूगर्भ – पृथ्वी का आंतरिक भाग (Interior of the Earth)पृथ्वी की आंतरिक संरचना से तात्पर्य उसकी आन्तरिक बनावट से है.

भूआकृति विज्ञान (Geomorphology) भूगर्भ - पृथ्वी का आंतरिक भाग (Interior of the Earth)

 

  • पृथ्वी की संरचना विभिन्न परतों से हुई है, जो प्याज के छीलके की तरह एक दूसरे के ऊपर स्थित हैं.
  • पर विभिन्न रासायनिक पदार्थों से बनी है और इन परतों का विकास पृथ्वी की उत्पत्ति के समय हुआ.
  • प्रारम्भ में पृथ्वी गैसीय तथा तरल अवस्था में थी जो बाद में ठंडी होकर बनी .
  • इस शीतलन एवं ठोसीयकरण की प्रक्रिया के समय अधिक घनत्व के कण सबसे नीचे बैठ गए.
  • इस प्रकार तीन प्रमुख परतों का निर्माण हुआ.
  • जो अपने घनत्य के अनुसार एक-दूसरे पर स्थित है.

वैसे तो पृथ्वी के भीतरी भाग का विस्तृत अध्ययन भूगोल की विषयवस्तु से अलग है जिसका अध्ययन भूगर्भ शास्त्र में किया जाता है, लेकिन इसकी कुछ जानकारी भूगोल में आवश्यक है क्योंकि इसके द्वारा धरातल पर होनेवाले परिवर्तनों को ठीक से समझने में मदद मिलती है.

बड़े पर्वतों के उत्थान, भूपर्पटी का फैलना और सिकुड़ना तथा इसके आंशिक अवतलन (नीचे की ओर धंसाव) का सीधा संबंध पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों से होता है जो पृथ्वी के अंदर कार्य करती हैं.

  • धरातल की आन्तरिक बनावट के बारे में ज्ञान प्राप्त करना मुश्किल काम है क्योकि पृथ्वी के नीचे की चट्टानों को आसानी से नहीं देखा जा सकता है.
  • दूसरे शब्दों में पृथ्वी के नीचे बहुत गहराई तक देखने की कल्पना नहीं की जा सकती है क्योंकि अभी तक खनिज तेल की खोज के लिए मनुष्य ने लगभग 6 किमी. गहरे छेद बनाये हैं, और ये गहराइयाँ पृथ्वी के केन्द्र की तुलना में कुछ भी नहीं हैं.
  • इसके बावजूद बिना छेद बनाए ही कई ऐसे स्रोत हैं जिनसे पृथ्वी के भीतरी भाग के बारे में खास जानकारी मिलती है.
  • पृथ्वी के आंतरिक भाग की जानकारी केवल परोक्ष वैज्ञानिक प्रमाणों पर ही आधारित है.

इन स्रोतों को तीन वर्षों में विभाजित किया जाता है.

अप्राकृतिक स्रोत (Artificial Sources)

  • घनत्व (Density)
  • दबाव (Pressure)
  • तापमान (Temperature)

पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बन्धित सिद्धान्तों के साक्ष्य (Evidence from the theories of the origin of the Earth)

प्राकृतिक स्रोत (Natural Sources)

  • ज्वालामुखी उद्गार (Volcanic Eruption)
  • भूकम्प (Earthquakes)

 

भूगर्भ – पृथ्वी का आंतरिक भाग (Interior of the Earth)|भूआकृति विज्ञान (Geomorphology)

The post भूगर्भ – पृथ्वी का आंतरिक भाग (Interior of the Earth)|भूआकृति विज्ञान (Geomorphology) appeared first on SRweb.



from SRweb https://ift.tt/2QAa427
via IFTTT

No comments:

Post a Comment