सरल पोर्टल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन | Saral Haryana Portal ID Registration
Antyodaya-Saral Portal का उद्देश्य फेसलेस, पेपरलेस और कैशलेस सेवा / योजना डिलीवरी मॉडल के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के द्वारा हरियाणा में 232 योजनाओं और 310 सेवाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के माध्यम से नागरिक सेवा वितरण को बदलना है.
2017 में सरल हरियाणा पोर्टल की शुरुआत हुई थी.फरवरी 2020 में हरियाणा राज्य को बेहतर ई-गवर्नेंस सुविधाओं के लिए गोल्ड अवार्ड दिया गया.